Puja Tips

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करें ये उपाय

Green Star

मां लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न हो जाती हैं वो अन्न, धन, समृद्धि आदि का लाभ उठाता है। आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय।

Green Star

श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करने से और कमल का पुष्प अर्पित करने से मां प्रसन्न होती हैं।

Green Star

जब भी घर से किसी भी खास काम के लिए निकलें, तो थोड़ा मीठा दही खाकर निकलें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

Green Star

अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी डालें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

Green Star

शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा ये सब मां लक्ष्मी को विशेष प्रिय हैं। शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर अर्पित करने से मां प्रसन्न होती हैं।

Green Star

शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं, इससे आपके रिशतों ये मधुरता बनी रहेगी और मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।

Green Star

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी दीपक जलाना चाहिए।

Green Star

पीपल के पेड़ में लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर डालने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?