नवरात्रि मां दुर्गा के नौ रूप: Navratri Nine Different Forms Of Goddess Durga

By Ravi Kumar Gupta

नवरात्रि के दौरान पूजे जाने वाले मां दुर्गा के नौ रूप ये हैं: शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री।

ब्रह्मचारिणी को सरस्वती भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह आयु और याददाश्त बढ़ाती है, रक्तविकारों को दूर करती है, और स्वर को मधुर बनाती है।

कात्यायनी को महिषासुरमर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है. यह बुद्धि और शांति की देवी हैं।

कालरात्रि को नागदौन औषधि के नाम से भी जाना जाता है. यह सभी तरह के रोगों में लाभकारी है और मन और मस्तिष्क के विकारों को दूर करती है।

महागौरी को तुलसी के नाम से भी जाना जाता है. तुलसी सात तरह की होती है और ये रक्त को साफ़ करती है और हृदय रोगों का नाश करती है।

सिद्धिदात्री को नारायणी शतावरी के नाम से भी जाना जाता है. यह बल, बुद्धि, और विवेक के लिए उपयोगी है।