Puja Niyam

शिवलिंग पर बेलपत्र कैसे चढ़ाना चाहिए, जानें

Green Star

अगर आप शिवलिंग पूजा के दौरान बेलपत्र चढ़ाती हैं तो इससे भगवान शिव खुश होंगे और आपकी सारी मनोकामना पूरी करेंगे।

Green Star

मगर बेलपत्र चढ़ाने से पहले आप जान लें कि बेलपत्र कैसा होना चाहिए और कैसे चढ़ाया जाना चाहिए।

Green Star

बेलपत्र में 3 पत्तियां होती हैं जिसे 1 बेलपत्र ही माना जाता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि बेल की पत्तियां कटी फटी न हों।

Green Star

बेलपत्र में चक्र और वज्र नहीं होना चाहिए। ऐसा पत्तियों को खंडित माना गया है। इन्हें भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए।

Green Star

भगवान शिव का आर्शीवाद पाने के लिए बेलपत्र की पत्तियां जिस तरफ से चिकनी होती हैं उसी तरफ से शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए।

Green Star

शिव जी को कभी भी सिर्फ बेलपत्र अर्पण नहीं करें, इसके साथ जल भी जरूर चढ़ाएं। पहले से चढ़ाया हुआ बेलपत्र भी फिर से धोकर चढ़ाया जा सकता है।

Green Star

बेलपत्र 3 से लेकर 11 दलों तक के होते हैं। ये जितने अधिक पत्र के हों, उतने ही अच्छे माने जाते हैं।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?