हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है। जिन घरों में मां तुलसी का पूजन किया जाता है वहां धन-वैभव की कभी कमी नहीं रहती।
तुलसी के पौधे में होने वाले बदलाव जीवन में होने वाले शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं। आइये जानते हैं-
तुलसी का पौधा अचानक से हरा भरा हो जाए, तो आपको समझ जाना चाहिए कि मां तुलसा के साथ देवी लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हो गई है।
तुलसी के पौधे के आसपास छोटी-छोटी दुर्वा उग जाए, तो इसका अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है।
तुलसी के पौधे पर समय से पहले मंजरी का आना बेहद कल्याणकारी माना गया है। यह संकेत धन-वैभव की ओर इशारा करता है।
तुलसी के पौधे के आसपास नये हरे भरे पौधे उगते हैं, तो यह भी खुशियों के आने का संकेत हो सकता है।
तुलसी का पौधा अगर मुरझाने लगे तो समझ लें कि परिवार में दिक्कत आ सकती हैं। घर वालों के बीच आपस में लड़ाई-झगड़ा बढ़ सकता है।
तुलसी के पत्ते झड़ने लगें तो यह अशुभ संकेत है। तुलसी के पत्तों के झड़ने का मतलब है कि धन संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।