पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा के दौरान कष्टों से उभरने और मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय बताते रहते हैं।
आइये आज हम आपको पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताये गये तुलसी की मंजरी के उपाय बताते हैं।
प्रदीप मिश्रा बताते हैं तुलसी पर जो मंजरी लग जाती है, यह तुलसी के ऊपर उस का कर्ज होता है इसलिए पौधे में मंजरी नहीं लगने देना चाहिए।
तुलसी में लगी मंजरी जैसे ही बड़ी हो, तो उसे तुलसी से उतार लेना चाहिए।
पंडित जी बताते हैं कि तुलसी से मंजरी उतार कर 108 मंजरी की माला बनायें।
भगवान शिव का नाम लेकर मंजरी की माला को शालिग्राम पर अर्पित कर दें।
प्रदीप मिश्रा जी बताते हैं कि इस उपाय को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।