Premanand Maharaj Ji

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि हनुमानजी जिस पर प्रसन्न होते हैं उसे क्या देते हैं?

Green Star

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में रहते हैं जिनके प्रवचन और कथन से हर कोई प्रेरित है।

Green Star

देशभर से लोग प्रेमानंद जी से मिलने आते हैं और उनसे किसी भी विषय पर सवाल पूछते हैं।

Green Star

एक बार एक भक्त ने उनसे पूछा कि जिस पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, उसे क्या देते हैं?

Green Star

प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि सबसे पहले ये जान लें कि हनुमान जी को पसंद क्या है?

Green Star

महाराज जी ने बताया हनुमान जी को सिया राम नाम पसंद है। उन्हें सियाराम चरित्र पसंद है।

Green Star

महाराज जी ने बताया जहां-जहां राम कीर्तन होता है वहां, हनुमान जी उपस्थित होते हैं।

Green Star

प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन में कहते हैं कि अगर आप हनुमान जी को इष्ट मानते हैं, तो सियाराम के गुण गायें।

Green Star

महाराज जी कहते हैं अगर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, तो वो अपनी नहीं बल्कि सियाराम की रति प्रदान करते हैं।

Green Star

महाराज जी कहते हैं हनुमान जी के हृदय में राम हैं और प्रसन्न होने पर वो राम जी का प्रेम प्रदान कर देते हैं।

Green Star

Nimbu Ke Totke : आर्थिक और मानसिक परेशानी में आजमाएं नींबू के ये टोटके