प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में रहते हैं जिनके प्रवचन और कथन से हर कोई प्रेरित है।
देशभर से लोग प्रेमानंद जी से मिलने आते हैं और उनसे किसी भी विषय पर सवाल पूछते हैं।
एक बार एक भक्त ने उनसे पूछा कि जिस पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, उसे क्या देते हैं?
प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि सबसे पहले ये जान लें कि हनुमान जी को पसंद क्या है?
महाराज जी ने बताया हनुमान जी को सिया राम नाम पसंद है। उन्हें सियाराम चरित्र पसंद है।
महाराज जी ने बताया जहां-जहां राम कीर्तन होता है वहां, हनुमान जी उपस्थित होते हैं।
प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन में कहते हैं कि अगर आप हनुमान जी को इष्ट मानते हैं, तो सियाराम के गुण गायें।
महाराज जी कहते हैं अगर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, तो वो अपनी नहीं बल्कि सियाराम की रति प्रदान करते हैं।
महाराज जी कहते हैं हनुमान जी के हृदय में राम हैं और प्रसन्न होने पर वो राम जी का प्रेम प्रदान कर देते हैं।