Numerology

क्या होता है एंजेल नम्बर 11:11, क्यों इसे देखकर मांगी जाती है विश

Green Star

आपने अक्सर लोगों को देखा होगा जो घड़ी में 11:11 दिखते ही यानि 11 बजकर 11 मिनट दिखते ही अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और दबी आवाज में कोई विश मांगने लगते हैं।

Green Star

वहीं कुछ लोग अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट का नम्बर 1111 लिखवाते हैं लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

Green Star

दरअसल न्यूरोलॉजी में इस नम्बर को बेहद शुभ माना जाता है। वहीं 11 के दो बार रिपीट होने के चलते इसे एंजेल नम्बर भी कहा जाता है।

Green Star

अंक ज्योतिष के मुताबिक एंजेल नम्बर 1111 सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस अंक का मतलब जीवन की समृद्धि से है।

Green Star

वहीं अगर आपको ये नम्बर बार-बार नजर आता है तो माना जाता है कि ऐसा होने पर आपके जीवन में कुछ शुभ होने वाला है।

Green Star

अगर आप बार-बार यह अंक देखते हैं तो ये ईश्वर की तरफ से संदेश है कि आपके जीवन में सुख और समृद्धि आने वाली है।

Green Star

यह भी माना जाता है कि 1111 नम्बर दिखने पर ईश्वर को याद कर सच्चे मन से मांगी गयी कोई भी इच्छा पूरी हो सकती है। इसलिए इस नम्बर को देखते ही लोग प्रार्थना करने लगते हैं।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?