Khatu Shyam

राजस्थान के सीकर मैं कैसे बना बाबा खाटू श्याम का मंदिर

Green Star

महाभारत के युद्ध में एक योद्धा ऐसा भी था जो सिर्फ तीन बाणों से तीनों लोक जीत सकता था। वह योद्धा कोई और नहीं बल्कि बर्बरीक था।

Green Star

बर्बरीक ही आज खाटू श्याम कहे जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका शीश राजस्थान कैसे पहुंचा? आइये जानते हैं-

Green Star

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, श्री कृष्‍ण ने बर्बरीक के शीश को आशीर्वाद देकर रूपावती नदी में बहा दिया था।

Green Star

ऐसा कहा जाता है कि कलयुग शुरू होने के बाद, बर्बरीक का शीश राजस्‍थान के खाटू गांव में दफन पाया गया।

Green Star

कहते हैं एक गाय जब शमशान पार कर रही थी तब उसके थनों से दूध बहने लगा।

Green Star

इस चमत्‍कार को देख गांव के लोगों ने उस जगह खुदाई की। खुदाई के बाद उन्‍हें खाटू श्‍याम का शीश मिला।

Green Star

खाटू गांव के राजा रूप सिंह को स्‍वप्‍न में एक मंदिर के अंदर शीश को स्‍थापित करने को कहा गया था।

Green Star

खाटू श्‍याम मंदिर में जो कुंड श्‍याम कुंड के नाम से जाना जाता है वहीं से खाटू श्‍याम का शीश मिला था।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?