हिन्दू धर्म में फूलों का अत्यंत महत्व है। फूलों को पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है ताकि भगवान प्रसन्न हों और वातावरण शुद्ध बना रहे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फूलों से जुड़े उपाय अपनाकर कई परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
कदंब के फूल को बेहद प्रभावशाली माना जाता है। इस फूल का संबंध श्री कृष्ण है। यह फूल उन्हें काफी पसंद हैं
कदंब के फूल को श्री र्किष्ण को अर्पित करने से वह बहुत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा हमेशा हम पर बनी रहती है।
कदंब का फूल भगवान को चढ़ाने से गुरु ग्रह की स्थिति सुधरती है जिससे नौकरी, शिक्षा, व्यापार आदि में लाभ होता है।
कदंब के फूल को तोरण के रूप में घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सकारात्मकता आती है और घर में शांति बनी रहती है।
कदंब के फूल को मंदिर या तिजोरी में रखने से लक्ष्मी नारायण का आशीर्वाद मिलता है। आर्थिक तंगी दूर होती है और धन में वृद्धि होती है।
कदंब के फूल को पति-पत्नी साथ में श्री कृष्ण और राधा रानी को अर्पित करें तो इससे वैवाहिक जीवन मधुर होता है।