कढ़ाई, तवा साफ करने का तरीका,
काले बर्तन को ऐसे चमकाएं
By Ravi Kumar Gupta
कढ़ाई, तवा जैसे काले बर्तन को साफ करना आसान नहीं होता है। ऐसे काले बर्तन को साफ करने का किचन हैक्स आपके काम आ सकता है।
सबसे पहले कढ़ाई और तवा को गर्म करें और उसके बाद उसको कपड़ा से पकड़ कर उतार दें।
अब एक नींबू काटें और फिर काला वाला हिस्सा पर नींबू को पकड़कर के अच्छी तरह से रगड़ें।
कुछ देर रगड़ने के बाद एक स्कॉच बाइट लें और इससे नींबू को पकड़कर अच्छी तरह रगड़ें।
अगर जरूरत पड़े तो आप हल्का सा डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब भी इसे साफ करें तो तवे को अच्छी तरह गर्म जरूर कर लें, बिना गर्म तवे या कढ़ाई पर ये काम नहीं करेगा।
आप देखेंगे कि 2 से 3 मिनट में ही कालापन गायब होने लगेगा और काला बर्तन चमकने लगेगा।