AC ब्लास्ट होने के कारण, जानिए एसी को ब्लास्ट से बचाने के टिप्स
By Ravi Kumar Gupta
आजकल भीषण गर्मी के बीच एसी ब्लास्ट होने और एसी में आग पकड़ने की कई खबरें सामने आई हैं। अगर आप एसी यूज करते हैं तो कुछ काम के टिप्स जान लीजिए। इससे एसी को ब्लास्ट से बचाया जा सकता है।
एसी को अधिक देर तक चलाने से बचें। कुछ घंटों के अंतराल के बाद एसी को बंद करें। इससे एसी ओवरहीटिंग से बच सकता है। साथ ही कंप्रेसर को भी रेस्ट मिल जाएगा।
अगर एसी गरम लग रहा है तो उसे बंद कर दें। उसके कुछ घंटों के बाद ही एसी को ऑन करें। ऐसा करके भी आप एसी को ब्लास्ट से बचा सकते हैं।
मेंटेनेंस में लापरवाही ना करें। अगर आप रेगुलर एसी का मेंटेनेंस नहीं कराते हैं तो इससे एसी जाम हो सकता है। इस कारण भी एसी में आग सकती है और ब्लास्ट हो सकता है।
एसी के गैस लीकेज की समस्या को इग्नोर ना करें। कंप्रेसर में रेफ्रिजरेंट गैस का लीकेज होने से भी ब्लास्ट हो सकता है। इसलिए लीकेज होने पर किसी जानकार को बुलाकर अवश्य मरम्मत करवा लें।
कूलिंग फैन की गड़बड़ी के कारण भी एसी गरम हो सकता है। क्योंकि, कंप्रेसर के लिए कूलिंग फैन की सही ढंग से काम न करना भी ओवरहीटिंग और ब्लास्ट का कारण बन सकता है।
एसी कभी भी बेहतर कंपनी के खरीदें। इसके साथ ही एसी की मरम्मत समय पर अवश्य करें। किसी भी तरह के आवाज, बदबू आदि की दिक्कत आने पर मैकेनिक को बुलाकर चेक करवा लें।