AC को बरसात में यूज करने का सही तरीका जानिए: AC Using Tips In Monsoon

By Ravi Kumar Gupta

एसी को हर मौसम के हिसाब से इस्तेमाल करने से सही रहता है। तब एसी सेहत के लिए भी फायदेमंद रहता है। इसलिए मानसून में एसी को यूज करने का सही तरीका जान लीजिए।

एसी को मानसून के दौरान ड्राई मोड में इस्तेमाल करना सही माना जाता है। ये हर रूम एयर कंडीशनर के रिमोट कंट्रोलर पर ऑप्शन होता है।

आपको इस मौसम के दौरान एसी की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा। आफ आउटडोर यूनिट के आस-पास की जगह को साफ रखें।

आपको मानसून के दौरान एसी का टेंपरेचर करीब 24-25 डिग्री पर रखना चाहिए। ये एक आदर्श तापमान माना जाता है।

फिल्टर की नियमित सफाई से एसी बेहतरीन वर्क करता है। साथ ही बिजली की खपत कम होती है। इसलिए आपको ये साफ रखना चाहिए।

यह कमरे में नीचे की गर्म हवा को धकेलता है ताकि AC आउटडोर यूनिट कम दबाव डाले और कूलिंग सही से हो सके। इसलिए सीलिंग फैन चलाएं।

मानसून के दौरान भी एसी को समय समय पर चेक करते रहें कि वो अधिक गर्म ना हो। अगर गर्म हो रहा हो तो उसको साफ कर दें।