Chaitra Navratri 2024

इन हाई प्रोटीन फलाहारी फूड्स से आपको मिलेगी एनर्जी और स्ट्रेंथ

Green Star

कुछ फलाहारी भोजन प्रोटीन और फाइबर का शानदार कॉम्बिनेशन हैं। ये आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।  

Green Star

चैत्र नवरात्रि में माता के सैकड़ों भक्त व्रत रखकर उनकी आराधना करते हैं। आमतौर पर इस दौरान वे फलाहारी भोजन के रूप में आलू, साबूदाना, शकरकंद आदि का सेवन करते हैं

Green Star

होममेड पनीर फलाहार भोजन के रूप में आपके लिए कंप्लीट फूड हो सकता है। 100 ग्राम पनीर में करीब 20 ग्राम प्रोटीन होता है। ऐसे में इसे खाने से आपमें दिनभर एनर्जी बनी रहेगी। 

होममेड पनीर

Green Star

व्रत के दौरान बादाम आपके लिए किसी सुपरफूड की तरह काम करेगा। आप अपनी डाइट में मुट्ठी भर भीगे हुए बादाम जरूर शामिल करें। 30 ग्राम पनीर में करीब 7 ग्राम प्रोटीन होता है। 

भीगे हुए बादाम

Green Star

चैत्र नवरात्रि में आपको अपनी डाइट में दही को जरूर शामिल करना चाहिए। इस समय गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और दही आपके लिए अमृत के समान काम करेगा।

दही

Green Star

राजगिरी का आटा व्रत के हेल्दी फूड ऑप्शन में शामिल है। ये फलाहारी आटा कई  एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। खास बात ये है कि इसे डायबिटीज से पीड़ित लोग भी आराम से खा सकते हैं।

राजगिरी

Green Star

भीगी हुई मूंगफली नवरात्रि के दौरान नाश्ते का एक बढ़िया विकल्प है जो आपको लंबे समय तक पूर्ण और पोषित रहने में मदद करेगी

भीगी हुई मूंगफली

Green Star

पोषण का पावरहाउस, चौलाई सूक्ष्म पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हैआपको पूरे दिन निरंतर ऊर्जा भी दे सकता है। ये एक टेस्टी विकल्प हो सकता है। 

चौलाई 

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?