माता रानी के नौ रूपों को समर्पित नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है, जो एक साल में चार बार मनाई जाती है।
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस साल 9 अप्रैल से हो रही है। इसे हिंदू कैलेंडर में नया साल भी माना जाता है।
चैत्र नवरात्रि के 9 दिन भक्त घर में कलश स्थापना से लेकर माता की चौकी भी स्थापित करते हैं। कलश स्थापना का सही तरीका और दिशा क्या होती है आइये जानें।
वास्तु के अनुसार नवरात्रि में माता की चौकी या उनकी प्रतिमा को घर में हमेशा ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए। ये दिशा सबसे पवित्र और उत्तम मानी जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि ईशान कोण या ईशान दिशा में ईश्वर का वास होता है इसलिए इस दिशा में माता की चौकी स्थापित करने की सलाह दी जाती है।
वास्तु के अनुसार माता की प्रतिमा को लकड़ी की पटली पर स्थापित करें। अगर आपके पास चंदन की चौकी हो तो उस पर भी माता की प्रतिमा रख सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि में माता की चौकी स्थापित कर रहें हैं तो ध्यान रखें कि उनकी तीन इंच से बड़ी प्रतिमा न हो और मूर्ति का रंग हल्का पीला, हरा या फिर गुलाबी होना चाहिए।