Dharam

क्या लड्डू गोपाल को बिस्कुट और नमकीन का भोग लगा सकते हैं?

Green Star

भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है और घरों में बाल गोपाल की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।

Green Star

उनकी प्राण प्रतिष्ठा करने के साथ ही सुबह उनको स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाए जाते हैं और भोग जरूर लगाया जाता है।

Green Star

बहुत लोग हैं, जिनके मन में यह सवाल आता है कि क्या लड्डू गोपाल को नमकीन और बिस्कुट का भोग लगाया जा सकता है?

Green Star

यदि आप अपने लड्डू गोपाल को एक बालक और भगवान की तरह मान रहे हैं, तो उनकी सेवा अपने बालक की तरह कर सकते हैं।

Green Star

लेकिन ध्यान रखें कि वो भगवान हैं और उनकी सेवा भाव में कोई गलती न हो।

Green Star

आप उन्हें भोग के रूप में नमकीन या बिस्कुट तो चढ़ा सकते हैं, लेकिन वह सात्विक और शुद्ध होना चाहिए।

Green Star

बिस्कुट का भोग लगाते वक्त पैकेट को पढ़ें, कहीं बिस्कुट में अंडा या दूसरी तामसिक चीजों का उपयोग तो नहीं हुआ है।

Green Star

नमकीन आइटम का भोग लगा रहे हैं, तो उसमें लहसुन और प्याज का उपयोग न हुआ हो।

Green Star

आप लड्डू गोपाल के लिए घर पर ही नमकीन या बिस्कुट का भोग तैयार कर सकते हैं, बाजार से खरीदने की तुलना में यह ज्यादा शुद्ध होगा।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?