भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है और घरों में बाल गोपाल की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
उनकी प्राण प्रतिष्ठा करने के साथ ही सुबह उनको स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाए जाते हैं और भोग जरूर लगाया जाता है।
बहुत लोग हैं, जिनके मन में यह सवाल आता है कि क्या लड्डू गोपाल को नमकीन और बिस्कुट का भोग लगाया जा सकता है?
यदि आप अपने लड्डू गोपाल को एक बालक और भगवान की तरह मान रहे हैं, तो उनकी सेवा अपने बालक की तरह कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखें कि वो भगवान हैं और उनकी सेवा भाव में कोई गलती न हो।
आप उन्हें भोग के रूप में नमकीन या बिस्कुट तो चढ़ा सकते हैं, लेकिन वह सात्विक और शुद्ध होना चाहिए।
बिस्कुट का भोग लगाते वक्त पैकेट को पढ़ें, कहीं बिस्कुट में अंडा या दूसरी तामसिक चीजों का उपयोग तो नहीं हुआ है।
नमकीन आइटम का भोग लगा रहे हैं, तो उसमें लहसुन और प्याज का उपयोग न हुआ हो।
आप लड्डू गोपाल के लिए घर पर ही नमकीन या बिस्कुट का भोग तैयार कर सकते हैं, बाजार से खरीदने की तुलना में यह ज्यादा शुद्ध होगा।