यदि आप घर में लड्डू गोपाल रखते हैं तो उनके पहनावे का ध्यान रखें। आइये जानते हैं इनके श्रंगार में कौन सी चीजें जरुरी हैं।
भगवान श्री कृष्ण को मोर मुकुट जरूर पहनाना चाहिए। इससे लड्डू गोपाल जल्द प्रसन्न होंगे और सभी मनोकामनाएं पूरी होगीं।
मोर मुकुट
लड्डू गोपाल का सबसे प्रिय वस्तु बांसुरी है। कान्हा का श्रृंगार करते वक्त कान्हा के हाथों में बांसुरी होना अति आवश्यक है।
बांसुरी
लड्डू गोपाल के श्रृंगार में उनके लिए सुंदर रंग के कपड़े होने चाहिए। उनके वस्त्र सप्ताह में दिन के अनुसार जरूर बदलें।
स्वच्छ वस्त्र
बाल गोपाल को माथे पर रोली और चंदन का टीका लगाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में शीतलता आती है।
टीका
श्रृंगार करते समय लड्डू गोपाल को मोतियों की माला, चांदी और सोने के कड़े और कुंडल जरूर पहनाने चाहिए।
कड़े और माला
भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए आप चांदी से बने पाजेब या पायल लड्डू गोपाल के चरणों में जरूर अर्पित करें।
पाजेब