Dharam

कलावे का दीपक जलाने से क्या होता है?

Green Star

सनातन धर्म में रोजाना सुबह और शाम दीपक जलाने का विशेष महत्व है। बिना दीपक के पूजा अधूरी मानी जाती है। आइये जानें कलावे का दीपक जलाने से क्या होता है?

Green Star

कलावे का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बनी रहती है। रोजाना शाम को कलावे का दीपक जलाना परिवार के लिए शुभ माना जाता है।

Green Star

यदि आप शाम के समय घर में कलावे से बना दीपक जलाते हैं तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और शांति का महौल बनता है।

Green Star

मंगलवार के दिन कलावे का दीपक जलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और बजरंगबली की कृपा भक्त पर बनी रहती है।

Green Star

यदि किसी की कुंडली में मंगल दोष है तो इससे छुटकारा पाने के लिए जातक को मंगलवार के दिन बजरंग बली के आगे कलावे का दीपक जलाना चाहिए। इससे मंगल मजबूत होता है।

Green Star

यदि आपके घर में नकरात्मक उर्जा है तो इसे दूर करने के लिए रोजाना शाम को कलावे का दीपक जलायें। इससे घर में सकरात्मक उर्जा का प्रवाह बढ़ेगा।

Green Star

कलावे का दीपक जलाने से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी। माता लक्ष्मी की कृपा से आपको कभी धन की कमी का सामना नहीं करना होगा।

Green Star

यदि किसी काम को पूरा करने में बाधाएं आ रही हैं तो हनुमान जी के सामने कलावे का दीपक जलायें। इससे बाधाएं दूर होने लगेंगी।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?