राजस्थान का 160 साल पुराना गणेश मंदिर |
Dojraj Ganesh Mandir Didwana
By Ravi Kumar Gupta
इस गणेश मंदिर की स्थापना करीब आज से 160 साल पहले राजस्थान में की गई थी। राजस्थान में डीडवाना का दोजराज गणेश मंदिर काफी भव्य और प्रसिद्ध है।
ये मंदिर राजस्थान का सबसे बड़ा गणेश मंदिर है जहां पर भगवान लंबोदर की 9 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है।
इस मंदिर में मुसलमान लोग भी शादी का निमंत्रण देकर जाते हैं। ये स्थानीय लोगों के लिए काफी खास मंदिर है।
डीडवाना के दोजराज गणेश मंदिर के मुख्य द्वार पर दो शेरों की भव्य दिखने वाली मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं।
दोजराज गणेश मंदिर में 200 किलो का मोदक का भोग इस गणेश चुतर्थी पर लगाया गया है।
गणेश चतुर्थी के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कई धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जाते हैं।