राजस्थान का पौराणिक शिव मंदिर, जिसपर 100 करोड़ खर्च करेगी सरकार

By Ravi Kumar Gupta

सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में राजस्थान में भी एक बेहद पुराना और प्रसिद्ध शिव मंदिर है जिसके बारे में यहां जानेंगे।

राजस्थान बजट के दौरान सरकार ने उस मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिया है जो खर्च करके मंदिर का विकास किया जाएगा।

बालोतरा के सिवाना में छप्पन पहाड़ियों के बीच स्थित है पौराणिक हल्देश्वर महादेव (Haldeshwar Mahadev Temple)।

मिनी माउंट के नाम से मशहूर सात पहाड़ियों के बीच बना हल्देश्वर महादेव मंदिर अपनी खास पहचान रखता है।

मान्यता के अनुसार इन छप्पन पहाड़ियों में हल्दिया नामक राक्षस का आतंक था जिसको भगवान शिव ने खत्म किया था।

हल्देश्वर महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सिवाना जाना पड़ता है। यहां से लोग मंदिर के लिए प्रस्थान करते हैं।

हल्देश्वर महादेव मंदिर में सावन के वक्त काफी भक्त जाते हैं। इस दौरान यहां पर काफी भीड़ देखने को मिलती है।