ओम हनुमान, ओम अंजनी पुत्र ,ओम वायु पुत्र, ओम महाबल, ओम रामेष्ट ,ओम फाल्गुन सखा, ओम अमित विक्रम, ओम लक्ष्मण प्राण दाता, ओम दशग्रीव दरपाहा, ओम सीता शोक विनायक, ओम उदधिक्रमण, ओम पिगांक्ष।
बजरंगबली के 12 नाम
सुबह-सुबह 11 बार नाम जपने से आयु में वृद्धि होती है।
यदि दोपहर में 11 बार नाम जप जाए तो हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
महाबली
यदि दोपहर और शाम के बीच में जाप किया जाए तो धन लाभ होता है
रात के समय हनुमान जी का 11 बार नाम जपने से शत्रु पर विजय मिलती है।
यदि दिन में दो-तीन बार हनुमान जी के नाम का जाप किया जाए तो आत्म बल बढ़ता है।
वीर हनुमान के इन नामों का जाप वैसे तो आप कभी भी कर सकते हैं, लेकिन अगर मंगलवार के दिन इन नामों का जाप किया जाये तो जल्दी ही शुभ फल प्राप्त होता है।