Hanuman Ji

हनुमान जी के ये नाम दूर करेंगे आपके जीवन के हर संकट

Green Star

हनुमान नाम शक्ति और वीरता का प्रतीक है। इस नाम के जाप से बड़ी से बड़ी मुसीबत भी टल जाती है।

हनुमान

Green Star

मां अंजनी के लाल होने के कारण हनुमान जी को अंजनी सुत कहा जाता है। इसका जाप शुभ फलों की प्राप्ति कराने वाला माना जाता है।

अंजनी सुत

Green Star

ये नास हनुमान जी की वीरता से जुड़ा है क्योंकि हनुमान जी की बल और बुध्दि के आगे कोई राक्षस नहीं टिक सका। इस नाम का जाप करने से भय से छुटकारा मिल जाता है।

महाबली

Green Star

जब हनुमान जी ने लक्ष्मण जी के प्राण बचाए थे तभी से उनका ये नाम पडा़ था।इस नाम का जाप करने से जीवन पर आने वाले सभी संकट मिट जाते हैं।

लक्ष्मण प्राणदाता

Green Star

वायु के देवता पवनदेव के मानस पुत्र होने के नाते हनुमान जी का नाम वायुपुत्र भी है। मान्यता है कि इस नाम का जाप करने से ‌व्यक्ति के आत्मबल में वृद्धि होती है।

वायु पुत्र

Green Star

रामायण के अनुसार हनुमान जी का ये नाम तब पडा़ जब मां सीता की खोज में उन्होंने समुद्र को लांघा था। इस नाम को जपने से साधक की बड़ी से बड़ी समस्या भी दूर हो जाती है।

उदधिक्रमण

Green Star

वीर हनुमान के इन नामों का जाप वैसे तो आप कभी भी कर सकते हैं, लेकिन अगर मंगलवार के दिन इन नामों का जाप किया जाये तो जल्दी ही शुभ फल प्राप्त होता है।

Green Star

Nimbu Ke Totke : आर्थिक और मानसिक परेशानी में आजमाएं नींबू के ये टोटके