Havan Significance

हिन्दू धर्म में क्या है हवन का महत्व?

Green Star

हिंदू धर्म में हवन का विशेष महत्व होता है। पूजा-पाठ, अनुष्ठान या मांगलिक कार्यों में हवन कराने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।

Green Star

हवन पवित्र अग्नि का वह छोटा रूप है जिसमें विशेष सामग्रियों को अग्निकुंड में डालकर मंत्र और जाप के साथ आहुति दी जाती है।

Green Star

हवन के बाद ही पूजा पूर्ण रूप से संपन्न मानी जाती है। इससे वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही घर पर सकारात्मकता भी आती है।

Green Star

हवन कराने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद आपके परिवार पर बना रहता है। हवन करने से पहले स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है।

Green Star

ग्रह दोष से पीड़ित व्यक्ति को ग्रह शांति के लिए हवन करने की सलाह दी जाती है। हवन के बाद ब्राह्मणों को भोजन करवा कर दान देना चाहिए।

Green Star

हवन की अग्नि में जब आहुति डाली जाती है तो उससे निकलने वाले धुएं से पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है और साफ हवा व्यक्ति को प्राप्त होती है।

Green Star

हवन में प्रयोग की जाने वाली सामग्री जैसे कपूर, लौंग, आम की लकड़ी, घी, अक्षत, गोबर के कंडे आदि से हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?