इस साल 25 मार्च दिन सोमवार को होली का त्यौहार मनाया जाएगा। यह त्योहार मनाने के पहले घर की साफ-सफाई जरूरी है। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है इसलिए होली आने से पहले घर से तुरंत हटा दें। आइये जानते हैं क्या हैं वो चीजें।
भगवान की टूटी हुई मूर्ति या चित्र को घर में रखना अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर में कोई खंडित मूर्ति है, तो उसे पानी में विसर्जित दें।
बंद या खराब घड़ी बुरा वक्त ला सकती है। अगर आपके घर में कोई घड़ी खराब है तो उसे तुरंत निकाल दें। बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है।
होली से पहले घर की सफाई करते समय पुराने और फटे जूतों-चप्पल को फेंकना न भूलें। फटे पुराने जूते घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं।
यदि आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान है जो खराब हो गया है तो उसे ठीक करवा लें या फेंक दें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है।
घर में टूटा शीशा रखना अशुभ होता है। होली से पहले ऐसी कोई भी चीज घर से बाहर कर दें। टूटा दर्पण तनाव और परेशानी बढ़ाता है।
घर में तुलसी का सूखा पौधा रखना अशुभ माना जाता है। इसके सूखने से आर्थिक संकट आता है। इसलिए होली से पहले सूखे हुए पौधे को बदल दें।