नकली दवाओं की ऐसे करें पहचान | How To Check Fake Medicines
By Ravi Kumar Gupta
CDSCO रिपोर्ट के मुताबिक, बुखार की दवा पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं ऐसी हैं जिनके सैंपल लैब जांच में फेल हो गए हैं।
"फेक एंड काउंटरफीट ड्रग्स इन इंडिया - बूमिंग बिज" नामक इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में दवाइयों के बाजार का आकार 14-17 अरब डॉलर है जिसमें करीब 4.25 अरब डॉलर की दवाएं नकली या सब स्टैंडर्ड हैं।
पेनकिलर डिक्लोफेनेक, एंटीफंगल दवा फ्लुकोनाजोल, विटामिन डी सप्लीमेंट, बीपी और डायबिटीज की दवा, एसिड रिफलक्स (गैस की दवाएं) नकली बिक रही हैं।
नकली दवाओं के नाम को सावधानीपूर्वक पढ़ें।
असली दवाओं पर क्यूआर कोड (बारकोड) होता है। उसे गूगल में जाकर स्कैन कर लें।
साथ ही दवाओं का होलोग्राम भी देख लें। कई बार नकली दवाओं में भी होलोग्राम असली जैसे लगते हैं।