छत की टंकी धूप में गरम ना हो, अपनाएं ये देसी जुगाड़
By Ravi Kumar Gupta
गर्मी में धूप के कारण टंकी का पानी गरम हो जाता है। एकदम गीजर की तरह गरम पानी देता है। इसलिए टंकी ठंडा रखने के लिए आप कुछ उपाय अपनाएं। इससे टंकी का पानी गरम होने से बच सकता है।
पानी की टंकी को गर्मी में बचाने के लिए कई तरह के उपाय हैं। हम आपको आसान उपाय बताएंगे जिनको अपनाकर आप टंकी के पानी को गर्म होने से बचा सकते हैं।
पानी की टंकी को सीधी धूप से बचाने से भी आपको राहत मिल सकता है। आप टंकी के ऊपर कुछ ऐसे बना दें कि छत पर रखी टंकी पर सीधे धूप ना पड़े।
थर्मोकोल एक अच्छा इंसुलेटर होता है, जो बाहरी तापमान को टंकी के अंदर तक पहुंचने से रोक सकता है। थर्मोकोल से पानी के टंकी को ढकें। थर्मोकोल आसानी से मिल भी जाएगा।
गत्ता या पेपर का यूज करके भी आप ये काम आसानी से कर सकते हैं। छत पर रखी पानी की टंकी को गत्ते से ढंक सकते हैं। उसे गत्ते को प्लास्टिक या किसी चीज में कवर टाइप बनाकर लगा दें।
जूट का यूज करके भी आप ये काम कर सकते हैं। पानी टैंक को ठंडा रखने के लिए टंकी को मोटे कट्टे से ढंक सकते हैं। इससे भी पानी ठंडा रह सकता है।
ध्यान दें, ये जानकारी देसी जुगाड़ है। आपको इन चीजों का इस्तेमाल करके खुद का दिमाग यूज करना होगा कि किस तरह से टंकी को ढंकना चाहिए। आपको ये जानकारी मदद कर सकती हैं।