Kadamba Ka Phool

कदंब का फूल मिटा सकता है आपकी परेशानियां, बरसेगी भगवान की कृपा

Green Star

हिन्दू धर्म में फूलों का अत्यंत महत्व है। फूलों को पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है ताकि भगवान प्रसन्न हों और वातावरण शुद्ध बना रहे।

Green Star

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फूलों से जुड़े उपाय अपनाकर कई परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

Green Star

कदंब के फूल को बेहद प्रभावशाली माना जाता है। इस फूल का संबंध श्री कृष्ण है। यह फूल उन्हें काफी पसंद हैं

Green Star

कदंब के फूल को श्री र्किष्ण को अर्पित करने से वह बहुत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा हमेशा हम पर बनी रहती है।

Green Star

कदंब का फूल भगवान को चढ़ाने से गुरु ग्रह की स्थिति सुधरती है जिससे  नौकरी, शिक्षा, व्यापार आदि में लाभ होता है।

Green Star

कदंब के फूल को तोरण के रूप में घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सकारात्मकता आती है और घर में शांति बनी रहती है।

Green Star

कदंब के फूल को मंदिर या तिजोरी में रखने से लक्ष्मी नारायण का आशीर्वाद मिलता है। आर्थिक तंगी दूर होती है और धन में वृद्धि होती है।

Green Star

कदंब के फूल को पति-पत्नी साथ में श्री कृष्ण और राधा रानी को अर्पित करें तो इससे वैवाहिक जीवन मधुर होता है।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?