काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी इन बातों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप

Kashi Vishwanath Temple

Green Star

काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में स्थित सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक है। यह भगवान शिव को समर्पित है। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

Green Star

मंदिर में ज्योतिर्लिंग दो भागों में है। दाहिने भाग में माँ, शक्ति के रूप में विराजमान हैं और दूसरी ओर भगवान शिव वाम रूप में विराजमान है।

Green Star

मंदिर के ऊपर एक सोने का छत्र है। अगर भक्त इस छत्र के दर्शन करने के बाद कोई भी कामना करते है तो उसकी वो मनोकामना पूरी हो जाती है।

Green Star

तंत्र की दृष्टि से मंदिर के चार प्रमुख द्वार हैं, जिनका नाम शांति द्वार, कला द्वार, प्रतिष्ठा द्वार और निवृत्ति द्वार। इन चारों द्वारों का तंत्र में अलग ही स्थान है।

Green Star

भगवान शिव का ज्योतिलिंग गर्भग्रह में ईशान कोण में मौजूद है। इस कोण का मतलब संपूर्ण विद्या और हर कला में परिपूर्ण होना होता है।

Green Star

औरंगजेब ने इस मंदिर को ध्वस्त करने की कोशिश की थी, उस समय हिंदुओं ने भगवान शिव की मूर्ति को कुएं में छिपा दिया था। यह कुंआ आज भी मंदिर के पास स्थित है।

Green Star

ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के दर्शन और गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजती है।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?