काला धागा यूं ही नहीं पहनते लोग, ये होते हैं फायदे
By Bharti Sharma
छाया ग्रह राहु और केतु अधिकतर अशुभ प्रभाव देते हैं। ऐसे में बाएं पैर में काला धागा पहनने से दोनों ग्रहों का दुष्प्रभाव कम हो जाता है। इसके साथ ही पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है।
राहु-केतु से बचाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पैरों में काला धागा पहनने से बुरी नजर नहीं लगती। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा बहुत दूर रहती है, जिससे स्वास्थ्य और तरक्की पर बुरा असर नहीं पड़ता है। इसके साथ ही जिन बच्चों को बार-बार नजर लगती है, उनके पैर में जरूर काला धागा बांध देना चाहिए।
बुरी नजर से बचाए
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन बाएं पैर में काला धागा पहनने से आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है। इसके साथ शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
धन और सौभाग्य का प्रतीक
शास्त्रों के अनुसार, धागे का काला रंग शनि ग्रह से संबंधित है। इसलिए पैरों में काला धागा बांधने से शनि देव हमेशा रक्षा करते हैं और आपके जीवन के मार्गदर्शक बनते हैं।
शनि ग्रह से संबंधित
काला धागा बांधते समय कुछ बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए, कि बाजार से लाए हुए काले धागे की बजाय अगर हम भैरवनाथ के मंदिर से काला धागा लाकर बांधते हैं, तो इससे कई गुना ज्यादा लाभ मिलता है।
ध्यान रखें ये बातें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले धागे में चारों ओर गांठ लगाकर ही पहनना चाहिए। काला धागा बांधना सेहत के लिहाज से भी बहुत शुभ माना जाता है।
ध्यान रखें ये बातें
इस बात का जरूर ध्यान रखें, कि अगर आपने काला धागा पहना है, तो किसी अन्य रंग का धागा आपने बिल्कुल भी ना पहना हो। धागा बांधते समय पवित्रता को बनाए रखे।