मुल्तानी मिट्टी के फायदे, चेहरे पर होता है ऐसा असर

By Ravi Kumar Gupta

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए सोना की तरह है। ये चेहरे को चमकाने का काम करता है। आइए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के फायदे। ये जानकर आपको इस मिट्टी से प्यार हो जाएगा।

मुल्तानी मिट्टी को कई अलग-अलग तरह से फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है। आप अपना स्किन टाइप पहचानकर उस हिसाब से मुल्तानी मिट्टी का यूज कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी में जिंक, सिलिका, आयरन, मैक्नीशियम और ऑक्साइड होते हैं। मुल्तानी मिट्टी की ये सारी चीजें चेहरे को निखारने का काम करती है।

मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्सेस ऑयल को सोखकर स्किन को मुलायम और खूबसूरत बनाने का काम करता है। इससे फेस स्किन हेल्दी होती है।

ऑयली स्किन के लिए इसका फेस पैक बनाएं। मुल्तानी मिट्टी में जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा लें।

चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए यह काम करता है। आपको मुल्तानी मिट्टी को दही के साथ मिक्स करके लगाना होगा। इससे आपके चेहरे से मृत त्वचा निकल जाएगी।

डिस्क्लेमर- मुल्तानी मिट्टी की ये जानकारी सामान्य जागरूकता के लिए हैं। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए किसी स्किन एक्सपर्ट की मदद से ही अपने चेहरे पर लगाएं।