नीम करोली बाबा का नाम एक चमत्कारी बाबा के रूप में लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उनके भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते हैं।
नीम करोली बाबा का कहना था कि इंसान के अच्छे दिन आने के पहले उसे पांच संकेत दिखाये देते हैं। इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पितरों का स्वप्न दर्शन इंसान का अच्छा समय शुरू होने का संकेत देता है। वो लोग बड़े ही भाग्यवान होते हैं, जिन्हें सपने में पितृ दिखाई देते हैं।
सपने में पक्षियों का दिखना, या उनका घर के द्वार पर आना बहुत ही अच्छा और शुभ संकेत होता है, खासतौर पर गौरैया या चिड़िया का दिखना।
यदि सपने में साधु संतों के दर्शन हो जाएं तो समझ लीजिए आपकी सोई किस्मत जागने वाली है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में चल रहीं दिक्कतें समाप्त होने वाली हैं।
अक्सर मंदिर में जाते है ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों की आखों से आंसू निकलने लगते हैं। ये संकेत है कि ईश्वर ने आपको पुकारा है और आपको उनका आर्शीवाद मिलने वाला है।
जब आपका अंतर्मन अचानक से ऐसे सुझाव देने लगे, जिसके बारे में आपने पहले सोचा ही नहीं था तो समझ लीजिए ईश्वर आपके साथ है और आपके सारे काम बनने वाले हैं।