नीम करोली बाबा ने धनवान और सुखी जीवन जीने के कुछ उपाय बताए थे, जो हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं ये उपाय कौन से हैं-
बाबा के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसका आचरण अच्छा हो, ईश्वर में भरोसा करता हो और अच्छे कर्म करता हो तो उसके पास हमेशा धन रहता है। ऐसा व्यक्ति जल्दी अमीर बनता है।
जो व्यक्ति अपनी आय का एक हिस्सा दान-धर्म में लगाता हो, उसके पास भी कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। इसलिए हमेशा गरीबों की मदद करें, दान करें।
बाबा कहते हैं कि आदमी के पास पैसा तभी आता है जब वह उसे खर्च करता है। जब तक व्यक्ति पैसा खर्च नहीं करेगा, तब तक उसके जीवन में धन का प्रवाह नहीं बना रहता है।
बाबा कहते हैं रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं। नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करने से सब विघ्न बाधा दूर होती है।
बाबा कहते हैं अमीर व्यक्ति वह नहीं है जिसने बहुत सारा धन जोड़ कर रखा हो, बल्कि अमीर व्यक्ति वो है, जिसने जीवन में धन को सही जगह खर्च किया हो।
आपने जिनको भी अपना गुरु बनाया है, उनके सानिध्य में रहना चाहिए। इससे आपको लक्ष्य पाने में कठिनाई नहीं होगी और आपके सभी काम बनते चले जाएंगे।