Ram Lalla Surya Tilak: इस रामनवमी पर होगा रामलला का सूर्य तिलक
By Bharti Sharma
इस बार रामनवमी पर सूरज की किरणें राम मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम का अभिषेक करेगी।
किरणें 17 अप्रैल को ठीक दोपहर 12 बजे मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगाए गए ओप्टोमैकेनिकल सिस्टम के जरिए गर्भ गृह तक आएगी।
यहां किरणें मिरर से रिफ्लेक्ट होकर सीधे रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक 75 मिमी गोल आकार के तिलक रूप में दिखेगी।
इस सूर्य तिलक को देश के दो वैज्ञानिकों संस्थाओं की मेहनत से साकार किया जा रहा है।
मंदिर के पुजारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिक उपकरण गर्भ गृह से ठीक ऊपर तीसरी मंजिल पर लगाए गए थे। रविवार को मध्याह्न आरती के के बाद पहला ट्रायल हुआ तो किरणें रामलला के होठों पर गिरी।
फिर लेंस को दोबारा सेट करके सोमवार को ट्रायल हुआ तो किरणें मस्तक पर गिरी इससे रामनवमी पर अब सूर्य तिलक का आयोजन तय माना जा रहा है।