तेजपत्ते के इन उपायों से प्रसन्न होती हैं लक्ष्मी जी

Tej Patta Ke upay

Green Star

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किचन में मौजूद मसाले खाने के स्वाद बढा़ने के साथ साथ धन से जुड़े लाभ भी देते हैं। कई मसाले सुख-समृद्धि लाते हैं।

Green Star

इन्हीं मसालों में से एक तेज पत्ता। आइए जानते हैं तेज पत्ते के कुछ उपायों के बारे में जिन्हें प्रयोग में लाकर आप अपना भाग्य बदल सकते हैं।

Green Star

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तेज पत्ते पर सिंदूर से अपनी मनोकामना लिखकर किसी भी मंदिर में भगवान को अर्पित कर दें। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।

Green Star

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तेज पत्ते को अपने तकिए के नीचे रखकर सोने से आपको किसी भी प्रकार के बुरे सपने नहीं आएंगे और नींद भी अच्छी आएगी।

Green Star

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तेज पत्ता लेकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनने लगेंगे।

Green Star

यदि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही हैं, तो रोजाना दो तेजपत्ता लेकर जला दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी।

Green Star

बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए एक तेजपत्ता और एक चम्मच नमक लेकर सिर के ऊपर से सात बार उतार दें। ऐसा करने से नजर उतर जाएगी।

Green Star

कोई काम करने से जा रहे हैं और उसमें बाधा आ रही है, तो शनिवार के दिन पांच तेजपत्ता और पांच काली मिर्च जला दें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?