कम्युनिकेशन स्किल्स को कैसे अच्छा करें, आइये जानते हैं कुछ टिप्स

By RJ Shaan

आप जब भी किसी से बात करें तो उसका नाम जरूर पूछें और बात करते रहें बीच-बीच में उसका नाम लेते रहें, इस इंसान का पूरा ध्यान आपकी बातों पर रहेगा और वो विचलित नहीं होगा।

नाम याद रखें

आप जब भी किसी से बात करें तो, सामने वाले को भी ध्यान से सुनें। इससे सामने वाला आप पर भरोसा करेगा। आपकी बातों को सुनेगा और आपका सम्मान करेगा।

ध्यान से सुनना

बात करते समय आई कांटेक्ट रखें। इससे सामने वाले को फील होता है कि आप उसकी बात दिलचस्पी लेकर सुन रहे हैं। हालांकि, एक बार में आई कांटेक्ट 5 सेंकड के लिए रखें। यह एक अच्छा तरीका है। 

आई कांटेक्ट

बातों को दोहराने या गोल गोल घुमाने से बचें। बात को एकदम साफ साफ कहें। अगर कोई जानकारी नहीं है तो सीधा ना कहें। इससे सामने वाला आप पर अधिक विश्वास रखेगा।

बातों का ना घुमाएं

हमारे पढ़ते रहिए। यह भाषा को मजबूत करने और वाक्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इससे बेहतर शब्द हमारे पास रहते हैं, जो अपनी बात रखने में सहायक होते हैं। 

पढ़ते रहिए

स्माइल किसी का भी दिल जीत लेती हैं। बात करते समय थोड़ा स्माइल रखें। इससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। 

स्माइल रखें

ज़ोर से पढ़ाई का अभ्यास करने से कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ती हैं। इससे आपके स्वर अंग जैसे होंठ, गला और जीभ की नियमित व्यायाम होती रहती है, जिससे बोलने की क्षमता विकसित होती है।

ज़ोर से पढ़ें