Tulsi Puja

तुलसी में जल देकर कितनी बार करें परिक्रमा

Green Star

हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा का खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

Green Star

तुलसी की पूजा में परिक्रमा का भी विशेष महत्व बताया गया है। तुलसी की परिक्रमा करने से सभी देवी-देवताओं की परिक्रमा हो जाती है।

Green Star

तुलसी जी की पूजा के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करके तुलसी को जल अर्पित करें।

Green Star

तुलसी पर जल चढ़ाने की प्रक्रिया में परिक्रमा भी शामिल होती है। तुलसी की परिक्रमा केवल 3 बार ही करें।

Green Star

अगर आप तुलसी के पौधे के चारों ओर घूम कर उसकी परिक्रमा नहीं कर पा रही हैं, तो एक ही स्थान पर खड़े होकर तीन बार घूम सकते हैं।

Green Star

परिक्रमा के वक्त 'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। ' मंत्र का जाप करें।

Green Star

तुलसी की परिक्रमा करते समय आपका मन एकदम शांत और शुद्ध होना चाहिए।

Green Star

Nimbu Ke Totke : आर्थिक और मानसिक परेशानी में आजमाएं नींबू के ये टोटके