हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा का खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
तुलसी की पूजा में परिक्रमा का भी विशेष महत्व बताया गया है। तुलसी की परिक्रमा करने से सभी देवी-देवताओं की परिक्रमा हो जाती है।
तुलसी जी की पूजा के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करके तुलसी को जल अर्पित करें।
तुलसी पर जल चढ़ाने की प्रक्रिया में परिक्रमा भी शामिल होती है। तुलसी की परिक्रमा केवल 3 बार ही करें।
अगर आप तुलसी के पौधे के चारों ओर घूम कर उसकी परिक्रमा नहीं कर पा रही हैं, तो एक ही स्थान पर खड़े होकर तीन बार घूम सकते हैं।
परिक्रमा के वक्त 'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। ' मंत्र का जाप करें।
तुलसी की परिक्रमा करते समय आपका मन एकदम शांत और शुद्ध होना चाहिए।