तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। नवरात्रि के मौके पर आप तुलसी के पौधे को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा कर सकती हैं।
तुलसी पूजा के दौरान आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा, तो चलिए जानते हैं कि नवरात्रि के दिनों में तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए।
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं लगाया है तो नवरात्रि के शुभ अवसर पर इसे घर के ईशान कोण में जरूर लगायें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
नवरात्रि में तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख शांति आती है और मां लक्ष्मी और माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
नवरात्रि के दिनों में विधिपूर्वक तुलसी की पूजा करने से सेहत संबंधी सारी परेशानियां दूर होती हैं, इसलिए नवरात्रि में हर दिन तुलसी मां की पूजा और परिक्रमा करनी चाहिए।
नवरात्रि के पर्व के दौरान जो भी गुरुवार पड़े, उस दिन तुलसी के पौधे में पानी के साथ-साथ कच्चे दूध की कुछ बूंदें भी अर्पित कर सकती हैं। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।