Vaibhav Lakshmi Puja

धन, वैभव और समृद्धि के लिए शुक्रवार को करें वैभव लक्ष्मी पूजा

Green Star

हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है और व्रत रखे जाते हैं। इनमें से देवी लक्ष्‍मी का व्रत लोग शुक्रवार को रखते हैं।

Green Star

शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी की पूजा की जाती है। भक्त व्रत और पूजा पाठ करके माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मांगते हैं जो धन और समृद्धि की देवी हैं।

Green Star

यह व्रत 9, 11 और 21 शुक्रवार के लिए रखा जाता है। जिस दिन व्रत हो उस दिन सुबह स्‍नान करके साफ वस्‍त्र पहने और देवी लक्ष्‍मी के वैभव स्‍वरूप की पूजा करें।

Green Star

माता की चौकी लगाएं और इस पर लाल स्वच्छ कपड़ा बिछाएं। इस चौकी पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें साथ ही मां लक्ष्मी का श्रीयंत्र रखें।

Green Star

मां लक्ष्‍मी को लाल चंदन का तिलक लगाएं और लाल रंग का फूल  चढ़ाएं। दूध से बनी खीर का भोग लगाएं क्योंकि ये मां का पसंदीदा भोग है।

Green Star

अब पूरे मन से वैभव लक्ष्‍मी माता की पूजा करें और कथा पढ़ें। पाठ पूरा करने के बाद देवी की आरती करें और सभी में प्रसाद बाटें।

Green Star

पूजा के बाद मां वैभव लक्ष्‍मी के आगे अपनी मनोकामना रखें और उसे पूरा करने की प्रार्थना करें। इसके बाद आप भोजन ग्रहण कर सकती हैं।

Green Star

पूजा की थाली में पैसे रखने के पीछे क्या है मान्यता?