हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है और व्रत रखे जाते हैं। इनमें से देवी लक्ष्मी का व्रत लोग शुक्रवार को रखते हैं।
शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी की पूजा की जाती है। भक्त व्रत और पूजा पाठ करके माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मांगते हैं जो धन और समृद्धि की देवी हैं।
यह व्रत 9, 11 और 21 शुक्रवार के लिए रखा जाता है। जिस दिन व्रत हो उस दिन सुबह स्नान करके साफ वस्त्र पहने और देवी लक्ष्मी के वैभव स्वरूप की पूजा करें।
माता की चौकी लगाएं और इस पर लाल स्वच्छ कपड़ा बिछाएं। इस चौकी पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें साथ ही मां लक्ष्मी का श्रीयंत्र रखें।
मां लक्ष्मी को लाल चंदन का तिलक लगाएं और लाल रंग का फूल चढ़ाएं। दूध से बनी खीर का भोग लगाएं क्योंकि ये मां का पसंदीदा भोग है।
अब पूरे मन से वैभव लक्ष्मी माता की पूजा करें और कथा पढ़ें। पाठ पूरा करने के बाद देवी की आरती करें और सभी में प्रसाद बाटें।
पूजा के बाद मां वैभव लक्ष्मी के आगे अपनी मनोकामना रखें और उसे पूरा करने की प्रार्थना करें। इसके बाद आप भोजन ग्रहण कर सकती हैं।