Vastu Tips

गलत दिशा में लगा आइना भी बन सकता है मुसीबतों का कारण, जानें वास्तु नियम

Green Star

घर में गलत दिशा और गलत जगह पर रखा आइना वास्तु दोषों के साथ साथ घर के सभी सदस्यों के लिए मुसीबतें पैदा करता है। आईने से जुड़े वास्तुदोष घर में नकारात्मकता के साथ धन, वैभव और मान-सम्मान की हानि करते हैं। 

Green Star

दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगे हुए आईने से घर के लोगों को मानसिक तनाव होता है। 

Green Star

आईने को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। धूल जमे और धुंधले आईने में खुद को देखने से व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा खराब होती है। 

Green Star

घर में गोल, अंडाकार, आयताकार आकार के आईने रखने से बचना चाहिए। घर में हमेशा चौकोर आकार वाला आइना लगाना चाहिए।  

Green Star

टूटा हुआ आइना घर में रखने से वास्तुदोष होते हैं। साथ ही टूटे हुए आईने से पारिवारिक झगड़े भी बढ़ते हैं। 

Green Star

घर के अंदर विवाहित दंपति के कमरे में आइना लगाने से बचना चाहिए। यदि विवाहित जोड़े के कमरे में आइना है तो यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि उनके बेड की छाया आईने में न बने। 

Green Star

किसी भी कमरे के दरवाजे की ओर मुंह करके आईने को नहीं लगाना चाहिए। इससे बाहर से आने वाली सकारात्मक ऊर्जा आईने से टकराकर वापस बाहर ही चली जाती है।  

Green Star

पढ़ने वाले बच्चों के कमरे में लगा आइना बच्चों की एकाग्रता को कम करता है।

Green Star

सुख-शांति और सौभाग्य से जुड़े हुए आईने को कभी भी एक दूसरे के सामने नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता फैलती है