पानी की टंकी से मछली जैसी बदबू दूर करने का उपाय:
Water Tank Cleaning
By Ravi Kumar Gupta
पानी की टंकी से मछली की तरह बदबू आने से काफी दिक्कत होती है। इसलिए हम आपको पानी टंकी को साफ करने का उपाय बता देते हैं।
खासकर, बरसात के दिनों में इस तरह की बदबू पानी टंकी से आती है। इसलिए आपको ऐसे मौसम में पानी की टंकी को साफ करना चाहिए।
बैक्टीरिया के पनपने और टंकी के भीतर गंदा पानी जाने से इस तरह की समस्या आती है। इसलिए टंकी से बदबू आने लगता है।
सबसे पहले, टंकी को अच्छी तरह से बंद रखें। साथ ही उसके भीतर बारिश का पानी या किसी तरह की गंदगी ना जाने दें।
क्लोरीन के इस्तेमाल से भी ये काम हो सकता है। मगर पानी की टंकी में क्लोरीन का इस्तेमाल पूरी जानकारी के साथ ही करें।
आप अपनी टंकी में एक या दो कप नींब का रस भी डाल सकते हैं। इससे भी बदबू की समस्या से निजात पा सकते हैं।
क्लोरीन या नींबू रस डालने के बाद पानी की टंकी का पानी करीब कुछ घंटे तक यूज ना करें। किसी भी नल को चालू ना करें।