Sania Mirza and Shami: भारत की टेनिस स्टार रही सानिया मिर्जा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शादी (sania mirza and mohammad shami marriage) को लेकर खबरें सामने आईं। इसको लेकर सानिया मिर्जा के पिता ने सच्चाई बताई है।
प्राप्त खबरों के मुताबिक, सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की वेडिंग की खबरें खूब वायरल हुईं। हालांकि, इस पर सानिया या शमी की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं आया। मगर अब सानिया मिर्जा के पिता ने पूरी बात बता दी है।
जानिए सानिया मिर्जा के पिता ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सानिया मिर्जा के पिता ने शमी और सानिया की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। सानिया मिर्जा के पिता ने साफ तौर पर कहा है कि आज तक दोनों मिले नहीं है। इस तरह की कोई बात उठी नहीं है तो शादी का तो सवाल ही नहीं उठता है। सानिया मिर्जा के पिता ने इस शादी को लेकर साफ तौर पर मना कर दिया है। ये महज अफवाह है।
यह भी जरूर पढ़ें...
बता दें, सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। मगर कई सालों के बाद शोएब मलिक ने सानिया को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। वहीं, शमी की शादी भी बढ़िया नहीं चल रही है। कोर्ट में उसको लेकर मामला चल रहा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






