Airtel Data Breach: एयरटेल डेटा में हैकर्स ने सेंध लगा दी है। इस तरह की खबर सामने आई है। जिस पर एयरटेल की ओर से भी जवाब आ चुका है। इस तरह से 37 करोड़ एयरटेल यूजर्स का नाम, पता और तमाम जरूरी जानकारी लीक होने की बात कही जा रही है।
इस खबर के सामने आने के बाद यूजर्स की चिंता बढ़ गई है। जान लें, एक हैकर ने यह कहा है कि उसने लगभग 37 करोड़ से ज्यादा एयरटेल यूजर्स के डेटा पर सेंध लगा दी है। हालांकि कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस पर सफाई पेश की है।
37 करोड़ एयरटेल यूजर्स का डेटा बेचा जा रहा

यह भी जरूर पढ़ें...
एक हैकर की ओर से X (Twitter) पर एक ट्वीट करके बताया गया है कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के लगभग 37 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का डेटा उसके पास है। इसके अलावा डार्कवेब पर इसकी बोली भी लगाई जा रही है।
हमने इसको लेकर जांच पड़ताल की है- एयरटेल प्रवक्ता

एयरटेल के एक प्रवक्ता ने बयान जारी किया है कि एक रिपोर्ट में ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि एयरटेल के ग्राहकों के डेटा से छेड़छाड़ या सेंध लगाई गई है। यह निहित स्वार्थों द्वारा एयरटेल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश है। इससे ज्यादा इस रिपोर्ट में कुछ नहीं है। हमने इस मामले को लेकर गहन जांच पड़ताल की है। हमने पाया है कि एयरटेल सिस्टम से किसी भी तरह की कोई सेंध नहीं लगी है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






