Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

सावधान! कहीं आपका Aadhar Card नकली तो नहीं, भजनलाल सरकार करने जा रही है बड़ी कार्रवाई

Aadhar Card: आधार कार्ड को लेकर भजनलाल सरकार सख्त नजर आ रही है। आधार कार्ड को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाने की तैयारी हो रही है। इससे गलत तरीकों से आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) बनवाने वालों पर बड़ा एक्शन होगा।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Aadhar Card: आधार कार्ड को लेकर भजनलाल सरकार सख्त नजर आ रही है। आधार कार्ड को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाने की तैयारी हो रही है। इससे गलत तरीकों से आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) बनवाने वालों पर बड़ा एक्शन होगा।

Advertisement

शनिवार को राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस MLA रतन देवासी (Ratan Dewasi) ने फर्जी आधार कार्ड को लेकर सरकार से सवाल किया। बताया कि राज्य में किस तरह से 200 रुपए में बच्चों के फिंगर प्रिंट की खरीद फरोख्त करके फर्जी आधार बनाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर कईयों को जेल में डाला गया है।

सरकार जागी लेकिन एक्शन नहीं- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक ने कहा कि आधार कार्ड को फर्जी तरीके से बनवाने का काम हो रहा है। इसको लेकर सख्त होने की जरूरत है। स्टिंग ऑपरेशन के बाद सरकार जागी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाई है जिससे कि इस पर रोक लग सके।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

फर्जी आधार को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाए सरकार- स्पीकर

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने फर्जी आधार को लेकर कहा है कि ये गंभीर मामला है। इसको लेकर सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सरकार को सर्च ऑपरेशन चलाकर अपराधियों को पकड़ना चाहिए। इससे गलत काम करने वालों पर लगाम लगेगी।

Read Also- आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करना जानिए- Aadhar Card Lock and Unlock

Advertisement

पूरे राजस्थान में जल्द ही सर्च ऑपरेशन- मंत्री जोगाराम पटेल

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि सरकार ने इस मामले को लेकर कई आरोपियों को पकड़ा है और जेल में डाला भी है। मुकदमें दर्ज हुए हैं। सीबीआई को भेजा है, और 14 मशीनों को डीएक्टिवेट किया गया है। बाड़मेर, जालोर, सांचौर में पुलिस और जिला कलेक्टर सक्रिय हैं। अब पूरे राजस्थान में जल्द ही सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link