Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

खाटूश्यामजी कॉरिडोर का विरोध, खाटूश्यामजी कस्बा आज है सम्पूर्ण बंद, जानिए मंदिर खुला है या नहीं | Khatu Shyam Corridor

Khatu Shyam Corridor: खाटूश्यामजी कॉरिडोर का विरोध स्थानीय निवासी और दुकानदार कर रहे हैं। इसलिए खाटूश्यामजी कस्बा में दुकान से लेकर तमाम संस्थान बंद हैं। खाटूश्यामजी कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया था। जिसको लेकर विरोध हो रहा है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Khatu Shyam Corridor: खाटूश्यामजी कॉरिडोर का विरोध स्थानीय निवासी और दुकानदार कर रहे हैं। इसलिए खाटूश्यामजी कस्बा में दुकान से लेकर तमाम संस्थान बंद हैं। खाटूश्यामजी कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया था। जिसको लेकर विरोध हो रहा है।

Advertisement

गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, खाटूश्यामजी कॉरिडोर का मास्टर प्लान स्थानीय लोगों को खटक रहा है। इसको लेकर विरोध जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बंद को लेकर स्थानीय लोगों ने एक साथ होकर समर्थन दिया है। इसलिए आज खाटूश्यामजी कस्बा पूरी तरह बंद पड़ा है।

बुधवार को बंद करने की हुई थी घोषणा

इस बंद को लेकर संघर्ष समिति ने बुधवार को जनसंपर्क करके लोगों से सहयोग मांगा था। साथ ही इस बंद के चलते पुलिस और प्रशासन चाक चौबंद, पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। चौक चौराहे पर पुलिस बल मौजूद दिख रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

खाटूश्यामजी कॉरिडोर मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग

विरोध कर रहे है लोग खाटूश्यामजी कॉरिडोर का मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर बंद का आह्वान किया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि खाटूश्यामजी कॉरिडोर का मास्टर प्लान स्थानीय लोगों से पूछे बगैर ही तैयार किया गया है। ऐसे में विकास के नाम सबकुत नाश हो जाएगा। इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इस बंद को निजी शिक्षण संस्थानों ने समर्थन दिया है।

खाटूश्यामजी कॉरिडोर के विरोध में लगाए गए पौधे

Protest Against Khatushyamji Corridor master plan 100 crore development project

Advertisement

खाटू श्याम जी मास्टर प्लान के विरोध में खाटूश्यामजी बंद के दौरान गोल्डन वाटर पार्क बंद के समर्थन मे बन्द है। इस दौरान गोल्डन वाटर पार्क परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें 51 पौधे लगाये गये हैं। इस दौरान आसपास के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

क्या खाटूश्याम जी मंदिर खुला है?

खाटूश्याम जी मंदिर को लेकर ये निर्णय लिया गया है कि भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खाटूधाम मंदिर खुला रहेगा। इसलिए आपको दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन बंद होने के कारण दुकान, यातायात प्रभावित होंगे। इसलिए इन चीजों क इंतजाम करके ही जाएं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link