Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rahat Fateh Ali Khan Controversy: फिर विवादों में घिरे राहत फतेह अली खान, लोग जमकर कर रहे ट्रोल

Rahat Fateh Ali Khan Controversy: पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान इन दिनों नये विवाद में घिरे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो काफी वायरल हो गया। जिसमें वो एक युवक को बेहरमी से पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो पर राहत फतेह अली खान ने बयान दिया है और कहा कि यह बनावटी है।

Grecy Saini
Written by: Grecy Saini - RJ, Sub Editor
3 Min Read

Rahat Fateh Ali Khan Controversy: पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान इन दिनों नये विवाद में घिरे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो काफी (Rahat Fateh Ali Khan Viral Video) वायरल हो गया। जिसमें वो एक युवक को बेहरमी से पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो पर राहत फतेह अली खान ने बयान दिया है और कहा कि यह बनावटी है। लेकिन, अब पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे। चलिए जानते हैं पूरा मामला।

Advertisement

यूं तो राहत फतेह अली खान के गानों को लोग खूब पसंद करते हैं। उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं। लेकिन, यह भी सच है कि राहत फतेह अली खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। लेकिन, इस बार उन्होंने ऐसा कुछ किया जिससे लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक को एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते देखा जा सकता है। सिंगर उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे हैं और वह शख्स अपने बचाव में यह कहता नजर आ रहा है कि उसे नहीं मालूम, बॉटल कहां है। राहत उसे थप्पड़ों से मारते हैं, इतना मारते हैं कि खुद लड़खड़ाकर गिर जाते हैं, लेकिन मारना बंद नहीं करते। कभी उसके बाल खींच कर उससे नीचे गिराते हैं, तो कभी चप्पल से उसके माथे पर उसके गालों पर मारते हैं। यह सब देखकर लोग आग बबूला हो गए और सिंगर को खरी खरी सुनाने लगे।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

हालांकि, सोशल मीडिया पर विवाद के बाद राहत फतेह अली खान ने बयान जारी कर कहा कि यह वीडियो बनावटी और पूरी तरह से गलत है। राहत ने कहा कि जो वीडियो आपने देखा है, वह एक शागिर्द और उस्ताद के बीच का आपसी मामला है। जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है हम उसे प्यार भी देते हैं और गलती करने पर सजा भी। इसके बाद राहत उस शख्स की तरफ इशारा करते हैं जो वायरल वीडियो में पिट रहा था। इसके बाद राहत कहते हैं कि उन्होंने उसी समय अपने शागिर्द से उसे पीटने के लिए माफी भी मांगी थी।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
RJ, Sub Editor
Follow:
ग्रेसी सैनी मीडिया क्षेत्र में मनोरंजन बीट पर काम करती आ रही हैं। उनको बॉलीवुड, संगीत, नृत्य और फिल्मी दुनिया की खबरें लिखने का अनुभव हैं। इसके अलावा ग्रेसी महिलाओं के विषय पर भी लिखना पसंद करती हैं। वर्तमान में ग्रेसी 89.6 एमएफ सीकर में बतौर आरजे सीकर टॉकीज शो का संचालन करती हैं और एंटरटेनमेंट न्यूज राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link