Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Odela 2 Story: ”हाथ में डमरू, नाम शिव शक्ति”, नागा साधु बन तमन्ना भाटिया करेगी ‘राक्षकों’ का सर्वनाश! ‘ओडेला 2’ की ये है कहानी

Odela 2 Story: तमन्ना भाटिया 33 साल की हो गई है और इसी बीच उनका ओडेला 2 का पोस्टर जारी हुआ हैं जो जबरदस्त है। उनके फैंस को अंदाजा है कि यह फिल्म एक जबरदस्त फिल्म साबित होगी। यह फिल्म एक शानदार फिल्म साबित होगी

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
3 Min Read

Odela 2 Story: साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करती हैं। 15 साल की उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली तमन्ना ने कई हिट फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में, तमन्ना के जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘ओडेला 2’ का नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें वह एक खतरनाक नागा साधु के रूप में नजर आ रही हैं। यह 2021 की हिट ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ की प्रतीक्षित अगली कड़ी है।

Advertisement

‘ओडेला 2’ में तमन्ना का खतरनाक लुक

तमन्ना भाटिया के जन्मदिन पर अशोक तेजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओडेला 2’ का फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें तमन्ना एक खतरनाक नागा साधु के रूप में दिख रही हैं। इस पोस्टर में तमन्ना को खोपड़ियों के मैदान में साहसपूर्वक चलते हुए दिखाया गया है, जबकि ऊपर की ओर गिद्ध उड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जो एक तनावपूर्ण माहौल बना रहे हैं। इस दृश्य में तमन्ना का लुक न केवल प्रभावशाली है, बल्कि उनके किरदार को प्रकृति की गोद में भी दर्शाया गया है।

ट्रेनिंग और जबरदस्त स्टंट्स

तमन्ना ने इस भूमिका के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली है, जिसमें दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले लुभावने स्टंट्स को परफेक्ट करने के लिए व्यापक रिहर्सल भी शामिल हैं। उनकी यह भूमिका फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच के तीव्र टकराव को दर्शाएगी। ‘ओडेला 2’ एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, जिसमें तमन्ना के द्वारा निभाए गए किरदार और उनके शानदार अभिनय पर दर्शकों की निगाहें टिकी होंगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

‘ओडेला 2’ की कहानी और टीम

‘ओडेला 2’ की कहानी एक छोटे गांव के आसपास घूमती है, जहां ओडेला मल्लन्ना स्वामी हमेशा अपने गांव को बुरी ताकतों से बचाने का प्रयास करते हैं। फिल्म में तमन्ना के किरदार का मुकाबला एक बुरे शक्ति से होगा, जिसे वशिष्ठ द्वारा निभाया जा रहा है। फिल्म के संगीतकार अजनीश लोकनाथ हैं, जिन्होंने ‘कंतारा’ जैसी हिट फिल्म का संगीत दिया है, और छायांकन का जिम्मा साउंडराजन एस के पास है। कला निर्देशन का जिम्मा राजीव नायर के हाथों में है, जो अपनी कुशलता के लिए जाने जाते हैं। इस तरह की तकनीकी टीम के साथ, ‘ओडेला 2’ से बहुत उम्मीदें जुड़ी हुई हैं, और यह फिल्म दर्शकों के लिए एक रोमांचक और यादगार अनुभव बनने वाली है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link