Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Sikar Bandh News: 19 जून को सीकर बंद की घोषणा, क्यों भड़का जनआक्रोश? जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं

Sikar Bandh on 19 June News: 19 जून को सीकर बंद का ऐलान किया गया है। सीकर को संभाग (Sikar Sambhag Protest) और नीमकाथाना को जिला बनाने के फैसले को रद्द किए जाने के विरोध में 100 दिन से धरना चल रहा है। जानिए क्या रहेगा बंद, क्या खुलेगा और आंदोलन की पूरी वजह।

Written by: Rajasthan Desk - News
2 Min Read

Sikar Bandh on 19 June News: सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाए जाने के निर्णय को रद्द करने के खिलाफ चल रहे आंदोलन को 97 दिन पूरे हो चुके हैं। अब यह विरोध 100वें दिन पर पहुंचने वाला है। इसी के तहत सीकर अभिभाषक संघ ने 19 जून को सीकर जिले में बंद का आह्वान किया है। इस दिन जिलेभर के बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, हालांकि मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं को इससे अलग रखा गया है।

Advertisement

100 दिन का संघर्ष, अब निर्णायक मोड़ पर

सीकर कलेक्ट्रेट परिसर में अभिभाषकों और आम लोगों का यह धरना बीते 97 दिनों से लगातार जारी है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भागीरथमल जाखड़ ने जानकारी दी कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सीकर को नया संभाग और नीमकाथाना को नया जिला घोषित किया गया था। इससे क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक सुविधाएं सुचारू रूप से मिलने लगी थीं और अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही यह फैसला वापस ले लिया गया, जिससे लोगों में नाराज़गी गहरा गई।

ज्ञापन तो दिए, लेकिन सरकार से नहीं मिला कोई ठोस आश्वासन

जाखड़ ने बताया कि लगभग दो महीने पहले जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर आए थे, तब एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की थी। मुख्यमंत्री ने उस समय चर्चा का भरोसा दिलाया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांशु पंत के दौरे के दौरान भी यही ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन वहां से भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

बंद का ऐलान, अब तेज होगा आंदोलन

अब आंदोलन को तेज करते हुए 19 जून को जिलेभर में बंद का ऐलान किया गया है। अभिभाषक संघ का कहना है कि सरकार यदि शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link