Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Weather Alert: जयपुर, सीकर, झुंझुनू समेत 8 जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी, येलो अलर्ट जारी

Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग ने 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अजमेर, झुंझुनूं और अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Rajasthan Weather alert: राजस्थान के कई हिस्सों में अगले तीन घंटों के भीतर तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर स्थित शासन सचिवालय से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अजमेर, अलवर, ब्यावर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, डीग, दूदू, जयपुर, झुंझुनू, खैरथल-तिजारा, नागौर, सीकर और टोंक जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को राज्य के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अजमेर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। चेतावनी में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

बारां जिले में पिछले तीन दिनों से जारी लगातार बारिश गुरुवार शाम को थमती नजर आई। हालांकि दिनभर बादलों का डेरा रहा और सूरज भी मुश्किल से नजर आया। बारिश के कारण समरानियां क्षेत्र के खटका तालाब में रिसाव शुरू हो गया, जिससे ग्रामीणों और प्रशासन में हलचल मच गई। तत्काल राहत उपाय करते हुए तालाब की पाल पर मिट्टी से भरे कट्टे डाले गए। खटका पंचायत प्रशासक कन्हैया मेहता ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

वहीं, बड़गांव में एक कच्चा मकान ढह गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दूसरी ओर, मंगलवार को बाणगंगा नदी में डूबे किशोर का शव 43 घंटे की तलाश के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है।

बारां जिले में बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक वर्षा किशनगंज में 2 इंच रिकॉर्ड की गई, वहीं छबड़ा में 1.5 इंच, अंता में 25 मिमी, मांगरोल में 21 मिमी, छीपाबड़ौद में 35 मिमी, शाहाबाद में 17 मिमी और बारां में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisement

मुंडियर खटका गांव में भी तालाब की पाल में अधिक जलभराव के कारण गड्ढा बन गया था, जिससे तालाब के फूटने का खतरा पैदा हो गया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से करीब 300 कट्टे डलवाए गए, जिससे संभावित खतरे को टाल दिया गया। तालाब फूटने की स्थिति में खटका और निवाड़ी गांवों में जलभराव की आशंका थी।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link