Asia Cup 2025: पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की आंख मटकाने वाली हरकत ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। फाइनल में संजू सैमसन को आउट करने के बाद उनका वही खास सेलिब्रेशन देखने को मिला, जो भारत के खिलाफ हमेशा उनकी टीम के लिए बुरा साबित होता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ और भारतीय टीम ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
अबरार का सेलिब्रेशन बना मनहूस
एशिया कप 2025 के फाइनल में अबरार अहमद ने भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन को 24 रन पर आउट कर साहिबाजादा फरहान के हाथों कैच करवाया। आउट करने के बाद अबरार ने अपनी ट्रेडमार्क आंख मटकाने वाली स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। दिलचस्प बात यह है कि जब-जब अबरार ने भारत के खिलाफ ऐसा किया, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले फरवरी में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने शुभमन गिल को आउट करने के बाद यही हरकत की थी, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने वो मैच 6 विकेट से जीत लिया था।
भारतीय खिलाड़ियों ने किया अबरार को ट्रोल
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अबरार की हरकत का मजाक उड़ाया। हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने अबरार की आंख मटकाने वाली स्टाइल को कॉपी किया। इस तरह भारतीय टीम ने न सिर्फ मैच जीता बल्कि अबरार के सेलिब्रेशन का भी करारा जवाब दिया।
यह भी जरूर पढ़ें...
भारतीय टीम की शानदार जीत
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने टी20 फॉर्मेट में भी तीसरी बार एशिया कप पर कब्जा किया। इससे पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भी अबरार ने अपनी हरकतों से बचने की कोशिश की थी, लेकिन फाइनल में वह खुद को रोक नहीं पाए।
सुपर-4 में भी दिखी अबरार की हरकत
23 सितंबर को पाकिस्तान ने सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में अबरार ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की नकल की थी। हालांकि, बाद में हसरंगा ने मैच के दूसरे हिस्से में अबरार की हरकत को दो बार दोहराया, जिससे मैदान में दिलचस्प माहौल बन गया।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert