Movies Releasing This October 2025: इस अक्टूबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए धमाकेदार होने वाला है। शुरुआत रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से हो चुकी है, जो 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। साथ में मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। इसी दिन एक्शन-थ्रिलर ‘कंतारा चैप्टर 1’ भी रिलीज हुई है, जिसमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं।
कॉमेडी और थ्रिलर का डोज
अक्टूबर में 10 तारीख को ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म हंसी और रोमांच का जबरदस्त मिश्रण पेश करेगी। अंशुमन झा इस फिल्म से निर्देशन में कदम रख रहे हैं। फिल्म में रसिका दुग्गल, अर्जुन माथुर, जोहा रहमान, परेश पाहुजा और तन्मय धनानिया जैसे कलाकार नजर आएंगे।
एक्शन-ड्रामा और एडवेंचर
14 अक्टूबर को ‘भोगी’ एक एक्शन-ड्रामा तेलगु फिल्म के रूप में रिलीज होगी। शारवानंद और अनुपमा परमेश्वरन इसमें मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। संपत नंदी ने इसका निर्देशन किया है। यह फिल्म हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी और इसके ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं, ‘गो गोवा गॉन 2’ 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है। इस फिल्म में ड्रामा, कॉमेडी और एडवेंचर का तड़का होगा।
हॉरर और रोमांस का ट्विस्ट
21 अक्टूबर को ‘थम्मा’ एक हॉरर-कॉमेडी के रूप में रिलीज होगी। इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब भा रहा है। उसी दिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज होगी, जिसमें हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा, शाद रंधावा और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है और इसका नाम मई 2025 में बदला गया था।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert