Cheque Clearance New Rule 2025: बैंकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 4 अक्टूबर 2025 से RBI ने फास्ट चेक क्लियरेंस सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे अब चेक जमा करते ही तुरंत पैसे मिल सकेंगे। इस नई प्रक्रिया से पहले की तरह 1-2 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
RBI का नया कदम
बैंकिंग में अभी तक चेक क्लियरेंस में कुछ समय लगता था, लेकिन अब इसे फास्ट ट्रैक पर लाया जा रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किए गए चेक की इमेज और डेटा तुरंत स्कैन करके क्लियरिंग हाउस को भेजे जाएंगे। इसे शाम 7 बजे तक कंफर्म करना होगा। अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता, तो चेक को ऑटोमैटिक क्लियर मान लिया जाएगा।
दो चरणों में होगा लागू
नए नियम को दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बैंक को शाम 7 बजे तक चेक कंफर्म करने का समय मिलेगा। दूसरे चरण में 3 जनवरी 2026 से बैंक को केवल 3 घंटे का समय मिलेगा। सुबह 10 बजे चेक भेजा गया हो तो दोपहर 2 बजे तक उसे क्लियर करना होगा, जिससे प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
Movies Releasing This October 2025: अक्टूबर के सिनेमा धमाके में जानें कौन हैं नए कलाकार, क्या है खास
बड़े शहरों में पहले आएगा बदलाव
यह नई व्यवस्था शुरू में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े शहरों के क्लियरिंग ग्रिड पर लागू होगी और फिर पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। इससे बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा और चेक भुगतान का अनुभव और भी बेहतर होगा। साथ ही, ग्राहकों द्वारा चेक के प्रमुख विवरण पहले से बताए जाने से धोखाधड़ी की संभावना कम होगी और गलत चेक खुद-ब-खुद क्लियर नहीं होंगे।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert